Idol Talks

गौवंश के प्रति अनूठे प्रेम के प्रतीक हैं : प्रवीण सिंह चौहान

इस खबर को सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आज हम आपको रूबरू करवा रहे हैं एक ऐसी शख्सियत से जिन्होंने बचपन से लेकर अपनी किशोरावस्था तक का समय गौवंश की सेवा में समर्पित कर दिया । और यह सेवा कार्य अब एक मिशन का रूप ले चुका है।

जी हां हम बात कर रहे गौभक्त प्रवीण सिंह चौहान की । राजसमंद जिले के कल्ला खेड़ी गांव के रहने वाले नरपत सिंह चौहान के बेटे प्रवीण सिंह चौहान को बचपन से ही जीवों की सेवा करने का शौक रहा । धीरे-धीरे इसी शौक़ ने एक मिशन का रूप लिया और आज प्रवीण अपनी पूरी टीम के साथ गौवंश की सेवा में जुटे हैं ।

प्रवीण ने अपना विद्यार्थी जीवन भी गौवंश की सेवा में बिताया । काॅमर्स में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर चुके प्रवीण अब तक लगभग दस हजार गौवंश को रेस्क्यू कर चुके हैं। एक दौर ऐसा भी आया कि प्रवीण को एक सच्चे गौभक्त होने की अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ा । जी हां यह दौर था कोरोना महामारी के बाद गौवंश में फैली एक महामारी लम्पी का । लम्पी के दौरान प्रवीण ने बढ़ चढ़ कर गौवंश की सेवा की । प्रवीण सिंह का गौवंश के प्रति इतना स्नेह रहा कि उन्होंने लम्पी महामारी के दौरान अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए लम्पी ग्रसित गौवंश में से लगभग दो हजार लम्पी ग्रसित गौवंश की जान बचाई। प्रवीण सिंह एक सामाजिक संस्था बेबीराज फाउंडेशन के संचालक हैं।

हाल ही में प्रवीण, गौवंश की सेवार्थ एक गौशाला श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला का निर्माण करवा रहे हैं । गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर स्थित नाथद्वारा में निर्माणाधीन गौशाला की यह जमीन स्वयं प्रवीण सिंह की है। पांच बीघा जमीन में निर्माणाधीन यह गौशाला यह बताती है कि प्रवीण गौवंश की सेवा में कितने समर्पण के साथ जुटे हुए हैं।

प्रवीण ने बताया कि इस सेवा कार्य के प्रेरणा स्त्रोत उनके दादा श्री भगवत सिंह चौहान रहे हैं। उन्होंने समय-समय पर प्रवीण को यह सिखाया कि गौवंश ईश्वर का प्रतिरूप है और इनकी सेवा करने के पश्चात भगवान की पूजा करना भी जरूरी नहीं रह जाता।

क्योंकि 33 कोटि देवी-देवताओं का निवास एक गौवंश के शरीर में होता है। बस इन्हीं सब बातों से प्रेरित होकर प्रवीण आज भी अपने दादा के नक्शे कदम पर चल कर गौवंश की सेवा कर रहे हैं।

ऐसे गौभक्त को IDOL TALKS का सलाम 🙏🏼

 

 

Idol Talks
Author: Idol Talks

19 Comments

  1. Big cricketers making tabakoo add …. And taking generation on wrong way …You are the real idol for youngster …I am glad that I follow you on Instagram…keep it up brothers..✌️ sorry I am not able to help finanshially 😕

    1. अच्छा काम कर रहे हो भाई।
      भगवान् आप का भला करे और आप कि रक्षा करे।
      🙏🙏🙏

  2. नमो गोभ्यः श्रीमतीभ्यः सौरभेयीभ्य एव च।
    नमो ब्रह्मसुताभ्यश्च पवित्राभ्यो नमो नमः ॥
    यथा सर्वमिदं व्याप्तं जगत् स्थावरजङ्गमम् ।
    तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम् ॥

  3. ‌!! धर्मो रक्षति रक्षितः⛳ अगर आप धर्म की रक्षा करते है तो धर्म आपकी रक्षा करता है🙌 ❤जय श्री कृष्ण 🌸🦚जय गौ माता❤ 🙏🏻

  4. Asa har koi soche to gou vansh road par nahi ayegi
    AAP ki soch ko salam🙏🙏🙏
    Hindu bhakti or skti ko naman

  5. Bhaiya gaushala ki Google location upload kr dete ki yah shree nath ji temple se kitni dur h… 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *