



मूमल कंवर : एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी मूमल ने स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद कुछ अलग और नया करने का मन बनाया । मूमल को बचपन से ही राजस्थानी नृत्य का शौक रहा । इसलिए उसने नृत्य कला में ही महारत हासिल कर उसमें अपना कैरियर बनाने का सोचा । मूमल ने अपने गुरुजी से राजस्थानी नृत्य की कक्षाएं लेना शुरू किया। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि पर अकाउंट बना कर अपनी कला पर मेहनत करना शुरू किया । मूमल राजस्थानी पहनावे और संस्कृति के साथ सोशल मीडिया पर नृत्य के विडियो अपलोड करने लगी । मूमल ने राजपूती थीम गीत घूमर के साथ नए प्रयोग करने शुरू किए । आखिर उनकी मेहनत रंग लाई और कुछ ही दिनों में उनका यूट्यूब चैनल ‘मूमल क्रिएशन’ पहचान बनाने लगा । मूमल क्रिएशन को लाखों लोगो ने पसंद किया ।
मूमल ने अपनी कला को पूरा समय दिया और लगातार मेहनत जारी रखी । इस कार्य में उनकी बहन का सबसे बड़ा सहयोग रहा । उन्होंने मूमल के विडियो रिकॉर्डिंग से लेकर एडिटिंग और अपलोड तक के कार्य में भी सम्भाला । मूमल के छोटे भाई उनकी बहन एवं पूरे परिवार के सहयोग से यूट्यूब पर लगभग तीन लाख सब्सक्राइबर हैं ।
हाल ही में मूमल राजस्थानी नृत्य की कक्षाएं संचालित कर बच्चों को नृत्य सिखा रही हैं । मूमल मिशाल है उन लोगों के लिए जो सोशल मीडिया अपनी फैन-फोलोविंग बढ़ाने के लिए अंग प्रदर्शन करने से भी नहीं चूकते, वहीं मूमल राजस्थानी लोक गीत-संगीत एवं नृत्य को देश विदेश तक गरिमामय ढंग से पहुंचा रही हैं।
