Idol Talks

‘कलयुग की मीरा’ कही जाने वाली जानवी फैला रही कृष्ण भक्ति का संदेश

इस खबर को सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आइए जानते हैं एक लोकप्रिय आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता, एवं भक्ति गायिका जानवी शर्मा की भक्ति यात्रा । जानवी शर्मा ईश्वर प्रेम में डूबी सत्रह वर्ष की कथा वाचिका है‌ ।  कृष्ण भक्ति की लौ ऐसी कि खुद को उन्होने कृष्ण को समर्पित कर दिया है। और दूसरों को यह विश्वास दिलाती है कि कृष्ण हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने भारत के कोने कोने में भजन गाए हैं। आभामंडल ऐसा कि देखते ही उनकी साकार मूर्त से प्रेम हो जाए और लोग मानते हैं कि वह बहुत सकारात्मक है। कृष्ण भक्ति में डूबी जानवी को लोग “कलयुग की मीरा” कहकर भी पुकारते हैं। उनका कथा वाचन सरल एवं सहज भाषा में होने के कारण सुनने वाले श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता है । युवा पीढ़ी के लोग भी उनकी कथा, भजन और प्रेरक समागमों का आनंद लेते हैं। जानवी का ध्येय ईश्वर भक्ति एवं श्याम प्रचार करना है । वो चाहती हैं कि देश के कोने कोने में लोगों की कृष्ण के प्रति आस्था हो एवं सभी ईश्वर के प्रति आस्तिक हों । जानवी अपने भजनों एवं कथा समागमों के माध्यम से युवा पीढ़ी की सोच को बदलने के लिए प्रयासरत हैं ।

जानवी ने चौदह वर्ष की उम्र में आध्यात्म का मार्ग चुना । उन्होंने छोटी सी उम्र में भजन-गीत गाने के साथ-साथ आध्यात्मिक एवं पौराणिक कथाओं का अध्ययन करना शुरू किया। कहते हैं कि हर अच्छे कार्य की शुरुआत में बहुत सी बाधाएं आती हैं और उन्होंने तो भक्ति मार्ग चुना था इसलिए लोगों के अच्छे बुरे कथनों का सामना होना स्वाभाविक था। लेकिन जानवी अपने कर्म एवं भक्ति पर अडिग रही और अंततः कृष्ण कृपा से उनके लिए बाधाएं पैदा करने वाले लोग भी उनके भजन संध्या एवं कथा समागमों का हिस्सा बनते गए। इस सफ़र में उनका पूरे परिवार ने हृदय से सहयोग किया । माता-पिता, दादी और उनकी बहन ने कदम-कदम पर जानवी को हौंसला दिया ! आइडल टाॅक्स की टीम से बातचीत में जानवी ने बताया कि, “अगर मेरा परिवार मेरे साथ नही होता, तो मैं आज इस मार्ग नहीं होती”।

।

सोशल मीडिया पर जानवी की अच्छी खासी फैन-फोलोइंग है इसलिए कोई उनके बारे में कुछ भला-बुरा कहता है तो जानवी के प्रशंसक उनका बचाव करते हैं। जानवी एक अविश्वसनीय काम कर रही है। कुछ लोग तो उसकी तारीफ़ भी ऐसे शब्दों में करते हैं, “जानवी ने हमारी जान बचाई, जब हमने उसके वीडियो देखे तो हम अपने सबसे निचले दौर में थे, उसके भजनों ने हमें फिर से आगे बढ़ने में मदद की”।

FOLLOW ON INSTAGRAM (Janvi Sharma)

जानवी को मिले प्यार के लिए वह बहुत आभारी हैं। वह हमेशा उसी तरह भक्ति फैलाने का वादा करती है जैसे वह अभी फैला रही है। जानवी कहती हैं, सभी श्याम प्रेमियों का एक ही नारा होना चाहिए, “हमारा एक ही नारा है, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है।”

Idol Talks
Author: Idol Talks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *